scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशहरियाणा: नूंह में विवाह समारोह के दौरान नर्तकियों से दुर्व्यवहार करने के बाद हंगामा

हरियाणा: नूंह में विवाह समारोह के दौरान नर्तकियों से दुर्व्यवहार करने के बाद हंगामा

Text Size:

गुरुग्राम, 16 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के नूंह जिले में एक शादी समारोह के दौरान एक मेहमान द्वारा कथित तौर पर मंच पर प्रदर्शन के दौरान महिला नर्तकियों से दुर्व्यवहार किए जाने के बाद हंगामा मच गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकरी दी।

यह घटना पल्ला गांव में सोमवार रात हुई, जहां मूल रूप से मेवात निवासी एवं इंडियन आइडल के पूर्व विजेता गायक सलमान अली भी इसमें प्रस्तुति देने वालों में शामिल थे।

पुलिस के अनुसार, जश्न के हिस्से के रूप में एक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मेवाती नृत्यांगना अस्मीना और अन्य महिला कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति प्राप्त थी।

प्रदर्शन के दौरान, एक व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला नर्तकियों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पुलिस ने बताया कि आयोजकों ने हस्तक्षेप किया और लाठियों से युवकों पर हमला किया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

बाद में इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।

नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि अब तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और मामूली प्रतीत होने वाली इस घटना को आयोजकों द्वारा सुलझा लिया गया था।

भाषा यासिर शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments