अंबाला, छह सितंबर (भाषा) अंबाला के दुखेरी गांव में शनिवार को एक ट्रैक्टर के उफनते नाले में पलट जाने से दो लोग बह गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि चार लोग ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर नारायणगढ़ से मोहरा जा रहे थे तभी गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
पुलिस ने बताया कि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो अन्य तेज बहाव में बह गए और उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों की मदद से तलाशी अभियान जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों ने ट्रैक्टर सवार लोगों को जलभराव वाले रास्ते को पार न करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, बुन्नी गांव में टांगरी नदी में नहाते समय पांच बच्चे बह गए। चार बच्चों को बचा लिया गया है, जबकि पांचवें की तलाश जारी है।
अंबाला और आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.