जींद(हरियाणा), दो अगस्त (भाषा) हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में यहां विभिन्न हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
हिंदू एकता मंच, जयति-जयति हिंदू महान संगठन, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गोरक्षक दल के कार्यकर्ता रानी तालाब पर एकत्र हुए। उन्होंने मेवात इलाके में उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने जल्द कार्रवाई नहीं किये जाने पर शहर में बंद आयोजित करने की चेतावनी दी। उन्होंने दावा किया कि नूंह में शोभायात्रा के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।
जींद जिले के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने लोगों से किसी व्यक्ति, जाति, धर्म, संप्रदाय विशेष को आहत करने की मंशा से सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं डालने की अपील की।
भाषा सं राजकुमार सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.