scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशहरियाणा सरकार ने 2023 के आखिरी दिन 33 IAS अधिकारियों को किया पदोन्नत, 4 को मिला मुख्य सचिव ग्रेड

हरियाणा सरकार ने 2023 के आखिरी दिन 33 IAS अधिकारियों को किया पदोन्नत, 4 को मिला मुख्य सचिव ग्रेड

29 में से 2008 बैच के 4 आईएएस अधिकारियों को ‘सुपर टाइम स्केल’ में और 2011 बैच के 12 को ‘सेलेक्शन ग्रेड’ में पदोन्नत किया गया, जबकि 2015 बैच के 7 और 2020 बैच के 6 को उच्च वेतनमान दिया गया है.

Text Size:

गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने 2023 के आखिरी दिन 33 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत किया. उनमें से 1993 बैच के चार अधिकारियों को मुख्य सचिव ग्रेड में पदोन्नत किया गया — जो राज्य नौकरशाही में सर्वोच्च रैंक है.

चार अधिकारी वेंकटेशन उमाशंकर, खट्टर के प्रधान सचिव हैं; उनकी पत्नी दीप्ति उमाशंकर, जो वर्तमान में कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं; सुकृति लिखी, जो भारी उद्योग विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं; और नीरजा शेखर, जो सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं.

वेंकटेशन उमाशंकर को छोड़कर, सभी तीन अधिकारियों को मुख्य सचिव ग्रेड में प्रोफार्मा पदोन्नति मिली, जिसका अर्थ है कि वे राज्य कैडर में लौटने तक अपनी वर्तमान पोस्टिंग बरकरार रखेंगे. मुख्य सचिव का ग्रेड वेतन मैट्रिक्स में लेवल 17 के अनुरूप है.

हरियाणा सरकार ने 2008 बैच के चार अधिकारियों — अंशज सिंह, राजीव रतन, रिपुदमन सिंह ढिल्लों और निखिल गजराज को भी ‘सुपर टाइम स्केल’ पर पदोन्नत किया.

सिंह, रतन और ढिल्लों राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, जबकि गजराज कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री (डॉ. महेंद्र नाथ पांडे) के निजी सचिव के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

पदोन्नति आदेश में कहा गया है कि सुपर टाइम स्केल पर पदोन्नति इस शर्त के अधीन है कि अधिकारी मध्य-कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के चरण-V को तब पूरा करें जब भारत सरकार उनके लिए इसका आयोजन करे.

सुपर टाइम स्केल वेतन मैट्रिक्स में लेवल 14 से मेल खाता है.


यह भी पढ़ें: ‘भ्रष्ट कर्मचारी का नाम लिखकर पब्लिक प्लेस पर लगा दिया जाए’, भ्रष्टाचार के खिलाफ खट्टर का सुझाव


2011 बैच के 12 अधिकारी सेलेक्शन ग्रेड में पहुंचे

राज्य सरकार ने 2011 बैच के 12 अधिकारियों को भी आईएएस के चयन ग्रेड में पदोन्नत किया.

12 अधिकारियों में आदित्य दहिया, अमित खत्री, मुकुल कुमार, नरेश कुमार, अंजू चौधरी, महावीर कौशिक, यशपाल, यशेंद्र सिंह, नरहरि सिंह बांगर, प्रदीप कुमार, विनय प्रताप सिंह और विजय कुमार सिद्दप्पा भाविकत्ती शामिल हैं.

विनय प्रताप सिंह और भाविकत्ती क्रमशः चंडीगढ़ प्रशासन के उपायुक्त और कर्नाटक राज्य के जनगणना संचालन के निदेशक के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. उन्हें सलेक्शन ग्रेड में प्रोफार्मा प्रमोशन मिला.

चयन ग्रेड वेतन मैट्रिक्स में स्तर 13 से मेल खाता है.

2015 बैच के 7 और 2020 बैच के 6 अधिकारियों को मिला उच्च वेतनमान

हरियाणा सरकार ने 2015 बैच के सात अधिकारियों को भी आईएएस के जूनियर प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नत किया. ये सात अधिकारी हैं राहुल हुडा, मोहम्मद इमरान रजा, प्रशांत पंवार, प्रीति, उत्तम सिंह, नेहा सिंह और शांतनु शर्मा.

आदेश में कहा गया है कि हुडा, पंवार और शर्मा के लिए पदोन्नति मध्य-कैरियर प्रशिक्षण के चरण 3 के पूरा होने पर निर्भर है, जब भारत सरकार इसका आयोजन करेगी. जूनियर प्रशासनिक ग्रेड वेतन मैट्रिक्स में स्तर 12 से मेल खाता है.

सरकार ने 2020 बैच के छह अधिकारियों को भी आईएएस के वरिष्ठ समय वेतनमान में पदोन्नत किया. ये छह अधिकारी हैं प्रदीप सिंह, दीपक बाबूलाल करवा, पंकज (जो उनके पहले नाम से जाना जाता है), सी. जयशारदा, हर्षिल कुमार और राहुल मोदी.

वरिष्ठ समयमान वेतन मैट्रिक्स में स्तर 11 से मेल खाता है.

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: 4 शहर, 3 लाख निमंत्रण: भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के विधायक बेटे और आईएएस मंगेतर की धूमधाम से शादी


 

share & View comments