scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशहरियाणा सरकार ने 21 आईएएस, 65 एचसीएस, 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया

हरियाणा सरकार ने 21 आईएएस, 65 एचसीएस, 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया

Text Size:

चंडीगढ़, 16 अगस्त (भाषा) हरियाणा सरकार ने एक बड़े फेरबदल में शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से 21 आईएएस, 65 एचसीएस, 12 आईपीएस और तीन एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए।

तबादला आदेश निर्वाचन आयोग द्वारा आज हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा किए जाने से पहले जारी किया गया।

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को एक ही चरण में होंगे और नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

इस बीच, राज्य सरकार के एक आदेश के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें विवेक भारती, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, सिरसा शामिल हैं। उन्हें प्रशांत पंवार के स्थान पर कैथल का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और चरखी दादरी के जिला नगर आयुक्त जयेंद्र सिंह छिल्लर को पानीपत का जिला नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें लोकेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा), सीआईडी ​​(मुख्यालय), पंचकूला शामिल हैं। वह अजीत सिंह शेखावत की जगह पानीपत के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।

शेखावत को पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा), सीआईडी ​​(मुख्यालय), पंचकूला के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य को पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था), हरियाणा के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

विशेष कार्य बल-द्वितीय (मुख्यालय) के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया को वरुण सिंगला के स्थान पर भिवानी पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

सिंगला को कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जहां जशनदीप सिंह रंधावा को कार्यमुक्त किया गया है जो सीबीआई में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

सरकार ने हरियाणा सिविल सेवा के 65 अधिकारियों और हरियाणा पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश भी जारी किए।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments