scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशहरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया

हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया

Text Size:

गुरुग्राम, 18 अप्रैल (भाषा) हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना का लाभ तीन लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी देने का फैसला किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

इस विस्तार से यह सुनिश्चित होगा कि राज्य के हर निवासी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने घोषणा की कि संशोधित योजना के तहत, तीन लाख रुपये से अधिक और छह लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार अब 4,000 रुपये का वार्षिक अंशदान देकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि छह लाख रुपये से अधिक आय वाले परिवार 5,000 रुपये का वार्षिक भुगतान करके लाभ उठाने के पात्र होंगे।

उन्होंने कहा कि पहले, 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये के बीच की आय वाले परिवार 1,500 रुपये का वार्षिक भुगतान करके योजना का लाभ उठाने के पात्र थे।

यह योजना प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करती है, जिससे लाभार्थियों को सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों दोनों में कैशलेस उपचार प्राप्त करने में मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि पूरी तरह से डिजिटल, कागज रहित और पारदर्शी यह योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित होती है, जो स्वास्थ्य लाभ पैकेजों की एक विस्तृत शृंखला के तहत उपचार तक निर्बाध पहुंच प्रदान करती है।

भाषा

सुरेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments