फरीदाबाद, 20 अप्रैल (भाषा) पलवल पुलिस थाने के एक पूर्व प्रभारी को एक आरोपी को हिरासत में यातना देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी राधेश्याम शर्मा को शहर की एक अदालत में पेश किया गया और शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह कार्रवाई राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद गांव निवासी आबिद द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर की गई है।
शिकायत में आबिद ने कहा कि वह मालिश करने का काम करता है और पिछले साल पांच दिसंबर को अपने दोस्त करीम खान के साथ पलवल आया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि पलवल में रामबीर नामक एक व्यक्ति ने अपने लकवाग्रस्त पिता की सेवा करने के लिए उसे 12,000 रुपये की पेशकश की थी और सेवा लेने के बाद जब उसने रुपये देने से इनकार कर दिया तो विवाद हो गया और रामबीर ने पुलिस को बुला लिया।
आबिद ने शिकायत में कहा, ‘‘पुलिस मुझे भवनकुंड पुलिस चौकी और फिर पलवल शहर पुलिस थाने ले गई, जहा थाना प्रभारी राधेश्याम शर्मा मुझे शौचालय में ले गए। उन्होंने मुझे निर्वस्त्र करके, मेरे हाथ और पैर बांध कर बेहरमी से पीटा। मुझे हरी मिर्च का घोल पिलाया गया और वही घोल मेरे निजी अंगों में डाल दिया गया।’’
चार महीने बाद, शहर के पुलिस थाने ने शर्मा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया और जांच शुरू की गई।
चौकी और पुलिस थाना परिसर से सीसीटीवी फुटेज, डॉ. मंगल और अन्य पुलिसकर्मियों के बयानों से आरोपों की पुष्टि होने के बाद रेवाड़ी रेंज के महानिरीक्षक ने 16 अप्रैल को शर्मा को निलंबित कर दिया।
शर्मा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
भाषा खारी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.