scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशहरियाणा : मुख्यमंत्री सैनी ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

हरियाणा : मुख्यमंत्री सैनी ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

चंडीगढ़, छह दिसंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर को उनकी 70वीं महपरिनिर्वाण पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सैनी ने कहा कि बाबा साहेब के विचार, सिद्धांत और संघर्ष न केवल भारतीय समाज के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

मुख्यमंत्री के हवाले से जारी एक बयान में कहा, ‘‘उनके जीवन का हर अध्याय हमें सिखाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ इच्छाशक्ति, शिक्षा और समानता के प्रति समर्पण समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।’’

सैनी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने न केवल भारत के संविधान में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना की, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए समान अधिकार और न्याय सुनिश्चित करने की नींव भी रखी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लगातार संघर्ष किया और शिक्षा को सामाजिक उत्थान का सबसे प्रभावी माध्यम बताया।

सैनी ने कहा कि बाबा साहेब की शिक्षाएं और उनके विचार समाज को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। समानता, न्याय और मानवाधिकारों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता हमारा मार्ग प्रशस्त करती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार डॉ. आंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए समाज के वंचित, आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments