चंडीगढ़, 26 नवंबर (भाषा) हरियाणा में एक व्यवसायी ने एक फैंसी वाहन नंबर के लिए 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि चरखी दादरी जिले के बाढड़ा उपमंडल में वाहन पंजीकरण संख्या ‘एचआर-88-बी-8888’ के लिए सबसे अधिक बोली लगाई गई।
उन्होंने बताया कि यह बोली निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन बोली प्रक्रिया के दौरान लगाई गई थी, जिसमें भागीदारी शुल्क के रूप में 1,000 रुपये और सुरक्षा राशि के रूप में 10,000 रुपये जमा किए गए थे। यह बोली प्रक्रिया बुधवार को बंद हो गई।
उन्होंने कहा कि कारोबारी के पास बोली राशि जमा करने के लिए पांच दिन का समय है, जिसके बाद प्रक्रिया पूरी होने पर नंबर आवंटित कर दिया जाएगा।
बुधवार शाम को फोन पर बातचीत के दौरान 35-38 वर्षीय व्यवसायी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि वह भिवानी जिले के एक गांव से है और उसका परिवार अब हरियाणा के दूसरे जिले में रहता है।
उसने बताया कि फैंसी नंबर के लिए आरक्षित मूल्य या आधार मूल्य 50,000 रुपये था और उसे उम्मीद नहीं थी कि बोली इतनी ऊंची हो जाएगी और वह 1.17 करोड़ रुपये बोली लगाएगा।
कारोबारी ने कहा, ‘‘मैंने कोई विशेष राशि नहीं सोची थी और मुझे यह नंबर पसंद आ गया और मैंने इसे खरीद लिया।’’
उसने कहा कि उसने अब तक यह तय नहीं किया है कि यह नंबर किस वाहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
कारोबारी ने कहा, ‘‘हम परिवहन व्यवसाय में हैं। हमारी एक सॉफ्टवेयर कंपनी भी है और हम वाणिज्यिक परिवहन के लिए परिवहन संबंधी मोबाइल ऐप विकसित कर रहे हैं और यह व्यवसाय अभी शुरुआती चरण में है।’’
भाषा नोमान संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
