चंडीगढ़, 20 नवंबर (भाषा) हरियाणा में परिवार की मर्जी के खिलाफ दो साल पहले शादी करने वाली महिला से नाराज उसके भाई ने कथित तौर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार हरियाणा के रोहतक जिले के काहनी गांव में बुधवार शाम यह घटना हुई।
रोहतक के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रवि खुंडिया ने बताया कि आरोपी संजू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपनी बहन सपना (23) की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी और वारदात के बाद सभी फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि महिला का पति सूरज ऑटो रिक्शा चालक है और वह घटना के समय घर पर नहीं था जबकि मौके पर मौजूद उसका देवर साहिल घायल हो गया।
पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) ने बताया कि सपना और सूरज ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। दंपत्ति एक ही गांव और एक ही जाति के थे।
शादी के बाद दंपति गांव से चला गया था, लेकिन कुछ समय बाद वे वापस आ गए।
अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
