scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशहरियाणा और सिक्किम ने 14 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, पाबंदियों में दी ढील

हरियाणा और सिक्किम ने 14 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, पाबंदियों में दी ढील

हरियाणा सरकार ने दुकानों, माल्स, रेस्त्रां, बार्स, धार्मिक जगहों को निश्चित शर्तों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी है.

Text Size:

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने रविवार को पाबंदियों में ढील देते हुए कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को और एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. यह अब 14 जून तक जारी रहेगा. वहीं सिक्किम ने भी लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया है.

हरियाणा सरकार ने दुकानों, माल्स, रेस्त्रां, बार्स, धार्मिक जगहों को निश्चित शर्तों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी है.

Haryana govt extends COVID restrictions till June 14; shops, malls, restaurants, bars, religious places permitted to reopen with certain conditions

हालांकि पहले से लागू कई प्रतिबंधों में छूट भी प्रदान की गई है.

सिक्किम ने 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया

कोविड-19 महामारी के वर्तमान हालात को देखते हुए सिक्किम सरकार ने राज्य में लागू लॉकडाउन को एक सप्ताह का विस्तार देते हुए रविवार को इसे 14 जून तक बढ़ाने की घोषणा की. लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां सात जून को समाप्त होने जा रही थीं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

हालांकि, राज्य सरकार ने पाबंदियों में कुछ ढील भी दी है, जिसके तहत अब राशन एवं सब्जी और हार्डवेयर की दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुल सकेंगी. पूर्व में दुकानें केवल अपराह्न 12 बजे तक खोलने की अनुमति थी.

सिक्किम में महामारी के हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. कैबिनेट मंत्रियों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया. सिक्किम में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 17,111 मामले सामने आ चुके हैं और 273 मरीजों की मौत हो चुकी है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments