scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशहरियाणा : जींद में 800 किलोग्राम गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा : जींद में 800 किलोग्राम गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

जींद, 31 जुलाई (भाषा) हरियाणा के जींद में पुलिस ने धान की आड़ में तस्करी कर लाया गया 800 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सुंदरपुरा रोड पर ट्रैक्टर ट्राली से गांजा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से धान की आड़ में गांजा तस्करी कर लाया जा रहा था, जिसकी नरवाना टोहाना तथा आसपास के इलाकों में आपूर्ति की जानी थी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान मिर्चपुर गांव के रहने वाले सोमबीर के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से हिसार जिले के ओडका गांव में रह रहा है। किसी को संदेह न हो इसलिए उसने टैक्टर ट्रॉली में धान के नीचे गांजा के 32 कट्टे छिपाए थे, जिसे नरवाना के अलावा टोहाना तथा हिसार इलाके में बेचा जाना था।

पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी धान की आड़ में गांजा छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाया था, जिसे नरवाना, टोहाना, हिसार इलाके में बेचा जाना था।

उन्होंने बताया कि आरोपी से गिरोह के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments