देहरादून, 24 जनवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच सोमवार को एक आडियो वायरल हुआ जिसमें कथित रूप से पार्टी का एक स्थानीय नेता इस सीट पर उनके धुर विरोधी रणजीत रावत की दावेदारी को उनसे मजबूत बता रहा है ।
वायरल आडियो में हरीश रावत कथित तौर पर स्वयं रामनगर से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं जिसके जवाब में नेता कह रहा है कि वह हर तरीके से रणजीत सिंह रावत के साथ है और उसके लिए कांग्रेस का मतलब वे ही हैं ।
हरीश रावत द्वारा पार्टी के बारे में सोचने की बात कहने पर नेता ने कहा, ‘हम यहां पार्टी को देख रहे हैं । हमारे लिए यहां पार्टी का मतलब रणजीत रावत हैं । उनके साथ हम पिछले 10 साल से रामनगर में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं ।’
संपर्क किए जाने पर हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव लड़ने या अन्य विषयों पर आपस में बातचीत और सलाह—मशविरा होता रहता है और इसे राजनीतिक नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा, ‘‘ अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं और साथियों से सलाह और विचार—विमर्श करने में क्या बुराई है । आपस में बातचीत करते रहते हैं, इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाना उचित नहीं है ।’’
कभी हरीश रावत के ‘बहुत करीबी’ रहे रणजीत रावत फिलहाल उनके विरोधियों में शुमार किए जाते हैं और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। वह कुमांउ की रामनगर सीट से अपनी दावेदारी जता चुके हैं। इस सीट पर पार्टी ने अभी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।
इस आडियो से यह भी उजागर हुआ है कि हरीश रावत विधानसभा पहुंचने के लिए रामनगर से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं । रामनगर सीट का प्रतिनिधित्व राज्य बनने के बाद 2002 में पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी भी कर चुके हैं ।
इस आडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता हरीश रावत के साथ नहीं हैं ।
उन्होंने कहा कि वह पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं और इसलिए वही यहां से टिकट के प्रबल दावेदार भी हैं ।
रणजीत रावत 2002 और 2007 में सल्ट सीट से विधायक चुने गए थे जबकि 2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के दिवंगत नेता सुरेंद्र सिंह जीना से उन्हें पटखनी मिली थी ।
भाषा दीप्ति दीप्ति रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.