scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशहापुड़ में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गन्ने के खेत में छुपा था

हापुड़ में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गन्ने के खेत में छुपा था

दिप्रिंट से बातचीत में एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी दलपत पिछले 3-4 दिन से गन्ने के खेतों में छुपा हुआ था.

Text Size:

लखनऊ : हापुड़ में बीते हफ्ते छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी शुक्रवार को अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया गया है. 35 वर्षीय दलपत रोहतास को पुलिस से मुठभेड़ में अमरोहा से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान दलपत को पैर में गोली में लग गई. यूपी पुलिस के मुताबिक दलपत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

दिप्रिंट से बातचीत में एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी दलपत पिछले 3-4 दिन से गन्ने के खेतों में छुपा हुआ था. पुलिस को अमरोहा में गंगा नदी के किनारे से दलपत के हाथ का लिखा एक फर्जी सुसाइड नोट मिला था, जिसमें दलपत ने लिखा था कि पुलिस उसका एनकाउंटर करना चाहती है. इससे बचने के लिए वह नदी में कूद कर जान दे रहा है. लेकिन जब आरोपी दलपत पकड़ा गया तब पता चला कि वह सुसाइड नोट फर्जी था.

एडिशनल एसपी के मुताबिक, आरोपी दलपत बीते शुक्रवार को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अपने रिश्तेदार के आया था. वहां से वह बाइक से आस-पास घूम रहा था. तभी वहां उसे छह वर्षीय बच्ची घूमते हुए दिखी तो उसने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और खेत में ले जाकर बेरहमी से उसका बलात्कार किया. फिलहास आरोपी अस्पताल में है. बता दें कि हापुड़ पुलिस ने आरोपी दलपत को पकड़ने के लिए सोमवार को स्कैच के आधार पर उसकी एक तस्वीर जारी की थी. पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया था.

फिलहाल बच्ची खतरे के बाहर

एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक अब पीड़िता की स्थिति पहले से बेहतर है. वह मेरठ के मेडिकल कॉलेज में एडमिट है. उसका एक ऑपरेशन हो गया और एक दो महीने बाद होगा. डॉक्टरों ने बताया कि प्राइवेट पार्ट डैमेज हो गए हैं. चोटें इतनी हैं कि सर्जरी करना मुश्किल था. फिलहाल आंत निकालकर मल-मूत्र के लिए दूसरा रास्ता बना दिया गया है. बच्ची की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.


यह भी पढ़ें : हापुड़ रेप केस में बच्ची की हालत नाजुक- आरोपी का स्केच जारी हुआ, विपक्ष का योगी सरकार पर निशाना


वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची के पिता को स्ट्रेचर खींचते हुए दिखाया गया था . पिता की ओर से बताया गया कि कोई वार्ड बॉय न होने के कारण वह खुद ही स्ट्रेचर खींचकर ले गए. हालांकि, अस्पताल की ओर से इस मामसे की जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

बता दें कि बीते शुक्रवार पीड़ता का का अपहरण उस वक्त हुआ, जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी, तब ही एक युवक अपनी बाइक से वहां पहुंचा और मौका पाकर वह बच्ची को बाइक पर ही बैठाकर अपने साथ ले गया. बाद में पास के खेत में बच्ची मिली जहां उसकी हालत बेहद खराब थी. उसके प्राइवेट पार्ट्स में बुरी तरह से इंजरी आई थी. पुलिस के मतुाबिक, बच्ची को अगवा करने के 4-5 घंटे बाद ये पुलिस को जानकारी दी गई.

share & View comments