scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशघर लौटने के एक दिन बाद गांव के खेत में मिला लड़की का अधजला शव : पुलिस

घर लौटने के एक दिन बाद गांव के खेत में मिला लड़की का अधजला शव : पुलिस

Text Size:

मुजफ्फरनगर, 12 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अंतरजातीय युवक से प्रेम संबंध के विरोध में 20 वर्षीय एक लड़की के परिवार के सदस्यों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को गांव के बाहर खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

घटना के एक और दुखद मोड़ में, 25 वर्षीय व्यक्ति का शव शामली जिले से सटे रेलवे पटरी पर मिला। इसी युवक के साथ लड़की लगभग एक महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी। इस बात का संदेह जताया जा रहा है कि अपनी प्रेमिका की मौत का पता चलने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी नितिन कुमार ने बताया कि इस घटना का उस समय पता चला जब भोरकला थाना क्षेत्र के सिसौली गांव के पानी से भरे खेत में लड़की का अधजला शव मिला।

पुलिस के मुताबिक कोमल नाम की लड़की जो ब्राह्मण जाति की थी, वह सुगम नाम के एक जाट युवक से प्रेम करती थी। कोमल का परिवार इस संबंध के खिलाफ था और कोमल का अपहरण करने के आरोप में सुगम के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

कोमल और सुगम बृहस्पतिवार को अपने घर लौट आए थे। इसके एक दिन बाद ही कोमल का अधजला शव खेत से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की प्राथमिकी जांच के बाद कोमल की मां और उसके चाचा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments