scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशUP के अमेठी में आधा दर्जन कौओं की मौत, बर्ड फ्लू का अंदेशा

UP के अमेठी में आधा दर्जन कौओं की मौत, बर्ड फ्लू का अंदेशा

अमेठी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एम. पी. सिंह ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मजरा सरैयाकनू के कैटी गांव में अलग-अलग स्थानों पर करीब आधा दर्जन कौए संदिग्ध हालात में मृत पाए गए.

Text Size:

अमेठी (उप्र): उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में आधा दर्जन कौओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद इलाके में बर्ड फ्लू का अंदेशा गहरा गया है.

अमेठी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एम. पी. सिंह ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मजरा सरैयाकनू के कैटी गांव में अलग-अलग स्थानों पर करीब आधा दर्जन कौए संदिग्ध हालात में मृत पाए गए.

उन्होंने बताया कि डाक्टरों को गांव के लिए रवाना कर दिया गया है और वन विभाग की टीम को भी मौके पर भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मरे कौओं के नमूने जांच के लिये भेजकर कार्यवाही की जा रही है.

कैटी गांव के निवासी शिव बहादुर शुक्ला की मानें तो आधा दर्जन से अधिक कौए अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध हालात में मरे पाए गए. लोगों को अंदेशा है कि गांव में बर्ड फ्लू का खतरा पैदा हो गया है.

हालांकि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जब तक जांच रिपोर्ट न आ जाए तब तक बर्ड फ्लू की मौजूदगी के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के कारण कानपुर में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चिड़ियाघर में मरे कुछ परिंदों में बर्ड फ्लू वायरस पाए जाने के बाद यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी .

जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने रविवार को बताया कि चिड़ियाघर में कुछ मरे हुए परिंदों में बर्ड फ्लू का वायरस पाए जाने के बाद जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और चिड़ियाघर के एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमण जोन घोषित किया गया है तथा इस सीमा के अंदर सभी कुक्कुट फार्म पर अभियान चलाकर संक्रमण के संदेह में आने वाली मुर्गी-मुर्गों को नष्ट किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने जिले की चिकन तथा अंडे की सभी दुकानों को अगले आदेश तक बंद रखने के लिये कहा है. साथ ही मुर्गे-मुर्गियों तथा गैर-प्रसंस्कृत कुक्कुट मांस की खेप के कानपुर जिले की सीमा में दाखिले पर एहतियातन पाबंदी लगा दी गई है.

share & View comments