गुरुग्राम, 24 नवंबर (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने एक स्थानीय समाचार चैनल के पत्रकारों पर कथित हमले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सोनाली फोगाट की गोवा में हुई हत्या का एक आरोपी भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चरखी दादरी जिले के मंडोला गांव निवासी सुखविंदर सिंह और गुरुग्राम के सेक्टर 72 निवासी गौरव तनेजा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रोहतक का रहने वाला है। उसने बताया कि 2022 में गोवा में फोगाट की हत्या के मामले में भी आरोपी सिंह जमानत पर था। ।
पुलिस ने बताया कि पत्रकारों पर हमला शनिवार सुबह एक अवैध रेव पार्टी की खबर प्रसारित करने के दौरान किया गया। उसने बताया कि एक निजी चैनल के पत्रकार मनु मेहता की शिकायत पर गुरुग्राम सेक्टर 50 थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बाईस नवंबर को इस मामले में ‘अहाता’ के प्रबंधक सोनू कुमार और दो बाउंसरों आनंद और ललित समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ’’
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
