गुरुग्राम, पांच जनवरी (भाषा) गुरुग्राम और नूंह पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अपराधी याद राम (50) पर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हत्या के प्रयास और लूट सहित लगभग दो दर्जन अपराध का आरोप है। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी कुछ मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का मूल निवासी राम राजस्थान के जयपुर में रह रहा था।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि उसे बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सोहना की ओर जाते देखा गया है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि उसके पास से हथियार होने की भी जानकारी मिली थी।
इस सूचना पर गुरुग्राम पुलिस और नूंह पुलिस की एक टीम ने सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर महेंद्रवाड़ा कच्चा रास्ता इलाके में बैरिकेड लगा दिए।
अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10:15 बजे प्राप्त विवरण से मेल खाती बाइक पर सवार एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि घिरे हुए व्यक्ति ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस दल ने तुरंत राम को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि मौके से एक बाइक, दो अवैध पिस्तौल, दो गोली और गोली के नौ खोखे बरामद किए गए हैं।
भाषा संतोष मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
