scorecardresearch
Wednesday, 16 April, 2025
होमदेशगुरुग्राम अस्पताल के कर्मचारी पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रह रही एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का आरोप

गुरुग्राम अस्पताल के कर्मचारी पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रह रही एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का आरोप

एफआईआर दर्ज की गई है और महिला का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Text Size:

गुरुग्राम: एक एयर होस्टेस ने गुरुग्राम के एक प्रमुख अस्पताल के एक पुरुष कर्मचारी पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है जब वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं और बोलने या विरोध करने में असमर्थ थीं.

पुलिस ने पुष्टि की कि सोमवार को एक एफआईआर दर्ज की गई थी और महिला का बयान मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया था. अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने दिप्रिंट को बताया, “हम आरोपी की पहचान करने के लिए अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.”

एफआईआर में लगाए गए आरोप तुरंत स्पष्ट नहीं थे.

पुलिस के अनुसार, 46-वर्षीय महिला, जो एक अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन के लिए काम करती हैं. एक ट्रेनिंग सेशन के लिए गुरुग्राम आई थीं और शहर के एक पांच सितारा होटल में रह रही थीं. होटल के पूल में डूबने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

उन्हें पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 5 अप्रैल को उन्हें एक बड़े, निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.

अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि जब उनकी हालत बिगड़ गई तो उन्हें अर्धचेतन अवस्था में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. 6 अप्रैल को जब वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटी थीं, तो उन्हें लगा कि अस्पताल का कोई पुरुष कर्मचारी उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा है.

पुलिस के अनुसार, एयरहोस्टेस ने अपने बयान में कहा कि उन्हें पता था कि क्या हो रहा है, लेकिन अपनी हालत के कारण वे शोर नहीं मचा पाईं. इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि उस वक्त दो महिला नर्सें मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया.

रविवार (13 अप्रैल) को छुट्टी मिलने के बाद, वह किसी तरह अपने पति को अपनी आपबीती बता पाई. इसके बाद उन्होंने एक कानूनी सलाहकार से संपर्क किया, जिसने उन्हें पुलिस को सूचित करने का सुझाव दिया.

पुलिस के अनुसार, इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर डायल किया और सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भारत में विचाराधीन कैदियों में से 42% उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र से : इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2025


 

share & View comments