scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशगुरुग्राम डकैती : निलंबित आईपीएस अधिकारी का अग्रिम जमानत याचिका के हस्तांतरण का अनुरोध

गुरुग्राम डकैती : निलंबित आईपीएस अधिकारी का अग्रिम जमानत याचिका के हस्तांतरण का अनुरोध

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), 24 जनवरी (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा के निलंबित अधिकारी धीरज सेतिया ने सोमवार को आवेदन देकर अपनी अग्रिम जमानत याचिका दूसरी अदालत में भेजने का अनुरोध किया। सेतिया करोड़ों रुपये की डकैती के मामले में वांछित हैं।

सेतिया ने इस मामले में पहले अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत याचिका दी थी।

जमानत और हस्तांतरण याचिकाओं पर सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी।

घटना चार अगस्त की है, जब लंगरपुरिया गिरोह के सदस्यों ने एक फ्लैट में चलने वाली निजी कंपनी के दफ्तर में सेंधमारी करके करोड़ों रुपये लूट लिए थे।

सेतिया पर मामले को रफा-दफा करने के लिए डॉक्टर नवल से रिश्वत लेने का आरोप है।

अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करवाने का अनुरोध लेकर सेतिया पहले ही पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय पहुंच चुके हैं।

स्थानीय अदालत ने बार-बार अपनी टिप्पणियों से जांच में विभिन्न खामियों को उजागर किया है और एसटीएफ का मानना है कि इस घटना में अन्य पुलिसकर्मियों की संलिप्तता और लूट हुए धन को कहां रखा गया है, इसकी जानकारी जुटाने में सेतिया महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

फरार आईपीएस अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ छापेमारी कर रही है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments