scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशगुरुग्राम इमारत हादसा, कंपनी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज

गुरुग्राम इमारत हादसा, कंपनी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

गुरुग्राम, 12 फरवरी (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को रियल्टी फर्म चिंटेल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक के खिलाफ छठी मंजिल के फ्लैट के एक कमरे की छत गिरने के बाद लापरवाही से हुई मौत के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 109 के चिंटेल पैराडाइज हाई राइज सोसाइटी की सात मंजिलों पर फ्लैटों की छतों के क्रमिक रूप से ढहने के एक दिन बाद घटना में घायल दो महिलाओं की मौत हो गई और उनमें से एक के पति को गंभीर चोट आईं हैं।

पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने बताया कि पुलिस ने बजघेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने बताया कि जिन दो महिलाओं की मौत हुयी है उनकी पहचान रेखा भारद्वाज और सुनीता श्रीवास्तव के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि हादसे में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ए के श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाली सुनीता, श्रीवास्तव की पत्नी थीं।

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments