नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी वीरता, बलिदान और नि:स्वार्थ सेवा सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
मुर्मू ने एक संदेश में कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धर्म, मानवता और सत्य के आदर्शों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उनकी वीरता, बलिदान और नि:स्वार्थ सेवा सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके उपदेश हमें दृढ़ संकल्प और साहस के साथ न्याय के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। आइए हम उनके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं और अपने देश में सद्भाव और एकता को मजबूत करने के लिए काम करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।’’
भाषा खारी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
