scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशगुरु दत्त की 100वीं जयंती के मौके पर कान फिल्म महोत्सव में उनकी फिल्म दिखाई गईं

गुरु दत्त की 100वीं जयंती के मौके पर कान फिल्म महोत्सव में उनकी फिल्म दिखाई गईं

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) ‘अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप’ ने गुरु दत्त की 100वीं जयंती से पहले उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कान फिल्म महोत्सव में उनकी फिल्मों ‘प्यासा’ और ‘कागज के फूल’ के पूरी तरह पुनर्स्थापित संस्करण का अनावरण किया है।

कंपनी फिल्म महोत्सव के 78वें संस्करण में स्टॉल के माध्यम से विशेष शोकेस का आयोजन कर रही है, जहां दत्त की फिल्में उनकी सिनेमाई विरासत के जश्न के तौर पर दिखाई जा रही हैं।

‘चौदहवीं का चांद’ और ‘साहिब बीबी और गुलाम’ दत्त की कुछ अन्य फिल्म भी प्रदर्शित की जाएंगी।

अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीओओ और निदेशक रजत अग्रवाल ने कहा, ‘ हम इसके जरिये महान अभिनेता, निर्माता और फिल्म निर्माता गुरु दत्त को छोटी सी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।’

नौ जुलाई, 1925 को जन्मे दत्त ने 1945 में आई फिल्म ‘लाखरानी’ में एक छोटी सी भूमिका से एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

भारतीय सिनेमा के सबसे महान अभिनेता-फिल्म निर्माताओं में से एक माने जाने वाले दत्त को ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘आर पार’ और ‘साहिब बीबी और गुलाम’ जैसी फिल्मों के लिए काफी सराहा जाता है।

भाषा

जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments