scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशBJP ने जारी की गुजरात चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी को भी मिला टिकट

BJP ने जारी की गुजरात चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी को भी मिला टिकट

भाजपा द्वारा जारी पहली लिस्ट में 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में से 160 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों की घोषणा कर दी है. भाजपा द्वारा जारी पहली लिस्ट में 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में से 160 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में पहले चरण की 89 सीटों में से 84 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी हुए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोढ़िया से दोबारा टिकट मिला है. भूपेंद्र पटेल वहीं से मौजूदा विधायक हैं. वहीं मोरबी पुल दुर्घटना के बाद लोगों की मदद करने के कारण चर्चित हुए पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को मोरबी से ही टिकट दिया गया है.

हार्दिक पटेल को विरामगाम से टिकट

कांग्रेस से भाजपा में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भाजपा ने विरामगाम से अपना प्रत्याशी बनाया है. हार्दिक इस साल ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हैं. इसे साथ ही क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को भी भाजपा ने टिकट दिया है. जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नार्थ से टिकट मिला है. रिवाबा तीन साल पहले बीजेपी में शामिल हुई थी. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी रिवाबा बीजेपी में शामिल होने से पहले भी कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन से जुड़ी रही हैं.

बीजेपी के द्वारा जारी लिस्ट में कई सीनियर भाजपा नेताओं का टिकट भी काटा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. एक दिन पहले ही रुपाणी ने चुनाव न लड़ने की बात कही थी. पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा, बोटाद से विधायक और ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल, भावनगर से विधायक और पूर्व मंत्री विभावरी बेन दवे जैसे वरिष्ट नेताओं ने भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद फैसला

आज सुबह बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद गुजरात चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी. पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई वरिष्ट नेता शामिल हुए. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गुजरात भाजपा के नेताओं की मौजूदगी में सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ जिसके बाद 160 सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई.

1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 को परिणाम

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में चुनाव करवाने की घोषणा की है. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम के साथ आएगा. हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है.

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पहले जारी कर चुकी है लिस्ट

आम आदमी पार्टी अब तक गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 13 लिस्ट जारी कर चुकी है. आम आदमी पार्टी ने अपनी 13वीं लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी अब तक 182 सीटों में से 141 सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आप ने गांधीधाम से बीटी माहेश्वरी को उम्मीदवार बनाया है जबकि पालनपुर से रमेश और कांकरेज से मुकेश ठक्कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

कांग्रेस ने बीते 4 नवंबर गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 182 सीटों वाले विधानसभा में से सिर्फ 43 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. कांग्रेस की ओर से भरत वी सोलंकी को गांधीधाम से जबकि मुकेश भाई एम देसाई को खेरलु सीट से टिकट दिया गया है. कमलेश कुमार हिम्मतनगर से जबकि जामनगर नॉर्थ से रविंद्र जडेजा की पत्नी के खिलाफ भिपेंद्रसिह चतुरसिंह जडेजा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में होंगे.


यह भी पढ़ें: गुजरात में BJP की उस पीढ़ी को लुभाने की कवायद, जिन्हें मोदी से पहले वाले ‘मुश्किल दिन’ याद नहीं


 

share & View comments