scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशगुजरात चुनाव में PM मोदी ने डाला वोट, कहा- लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया

गुजरात चुनाव में PM मोदी ने डाला वोट, कहा- लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया

प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके में निशान हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे वोट डालने पहुंचे. प्रधानमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और वोट डाला.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम के साढ़े पांच बजे तक चलेगा. सुबह 9 बजे तक 4.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

अहमदाबाद, वडोदरा एवं गांधीनगर सहित 14 जिलों के 93 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं.

प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके में निशान हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे वोट डालने पहुंचे. प्रधानमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और वोट डाला.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ट्वीट कर लोगों से भारी मात्रा में मतदान करने का आग्रह किया.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में मतदाताओं से प्रदेश के विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अपील करता हूं कि प्रदेश के विकास की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक संख्या में मतदान करें.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अपना वोट. शाह ने अपने पूरे परिवार के साथ साथ मिलकर नारणपुरा में मतदान किया.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 285 निर्दलीय हैं. चुनाव में कुल 2.51 करोड़ लोगों के पास मतदान का अधिकार है, जिनमें से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. कुल 14,975 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और वहां 1.13 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

मतदान शाम पांच बजे तक होगा और मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी.


यह भी पढ़ें: गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर वोटिंग जारी, मोदी ने की मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील


share & View comments