scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशगुजरात: अवैध रूप से ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के आरोप में आरटीओ अधिकारी और एजेंट हिरासत में

गुजरात: अवैध रूप से ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के आरोप में आरटीओ अधिकारी और एजेंट हिरासत में

Text Size:

सूरत, 22 जनवरी (भाषा) गुजरात के सूरत में कंप्यूटर आंकड़ों से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के आरोप में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के एक अधिकारी और तीन एजेंटों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

साइबर अपराध विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पिछले साल, आवेदनकर्ताओं या उनके वाहनों का पंजीकरण किये बिना 10 ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की साजिश रची। अधिकारी ने कहा, “आरोपियों ने सूरत आरटीओ की कंप्यूटर प्रणाली में घुसपैठ कर सारथी परिवहन वेबसाइट के जरिये कुछ अभ्यर्थियों के आंकड़ों में फेरबदल किया और उनके द्वारा ऑटोमेटेड ड्राइविंग परीक्षण पास करने की जानकारी भर दी जबकि वास्तव में उन्होंने यह परीक्षण पास नहीं किया था।”

उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूरत साइबर अपराध पुलिस में एक मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस एक सहायक मोटर वाहन निरीक्षक नीलेश मेवाड़ा और आरटीओ एजेंट साहिल वधवानिया, इंद्रसिंह डोडिया और जश पांचाल तक पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि इन सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मेवाड़ा की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है इसलिए उसे पुलिस हिरासत में पृथक-वास में रखा गया है।

सूरत के पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने संवाददाताओं से कहा कि उन 10 व्यक्तियों की भी जांच की जाएगी जिनके नाम ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये गए थे।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments