scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशगुजरात पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया

गुजरात पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया

Text Size:

मुंबई/अहमदाबाद, 25 जून (भाषा) गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में शनिवार को मुंबई में हिरासत में ले लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

गुजरात एटीएस के एक सूत्र ने बताया, ‘‘सीतलवाड़ को गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद अपराध शाखा द्वारा दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में मुंबई में हिरासत में लिया है।’’

उच्चतम न्यायालय ने 2002 के गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी थी।

सीतलवाड़ के एनजीओ ने जकिया जाफरी की कानूनी लड़ाई के दौरान उनका समर्थन किया था। जाफरी के पति अहसान जाफरी दंगों के दौरान मारे गए थे।

मुंबई में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद पुलिस ने सीतलवाड़ को सांताक्रूज स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस को सूचित करने के बाद उन्हें अपने साथ ले गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने (सीतलवाड़) सांताक्रूज पुलिस थाने को एक लिखित शिकायत भी दी।’’

सीतलवाड़ की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि गुजरात पुलिस ने उनके परिसर में ‘‘जबरदस्ती प्रवेश’’ किया, उन्हें उनके खिलाफ प्राथमिकी या वारंट की प्रति नहीं दिखाई और उनके बाएं हाथ पर ‘‘चोट’’ थी। उन्होंने शिकायत में कहा, ‘‘मुझे अपने जीवन को लेकर गंभीर खतरा है।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments