scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगुजरात: कपड़ा रंगाई एवं छपाई मिल में लगी भीषण आग, तीन की मौत

गुजरात: कपड़ा रंगाई एवं छपाई मिल में लगी भीषण आग, तीन की मौत

Text Size:

बारदोली (गुजरात), 20 जनवरी (भाषा) गुजरात के सूरत जिले में बारदोली शहर के पास पलसेना में कपड़ा रंगाई एवं छपाई मिल में बृहस्पतिवार तड़के आग लग जाने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बारदोली दमकल सेवा के प्रमुख अधिकारी पी बी गाधवी ने बताया कि इस तीन मंजिले भवन से दस श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है जबकि उसके पहले तल पर तीन व्यक्तियों के जले शव मिले।

गाधवी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी और उस पर 12 घंटे बाद काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें मिल मालिक ने कार्यालय के फर्नीचर बनाने के काम में लगा रखा था।

उन्होंने कहा, ‘‘ अपना काम पूरा करने के बाद वे मिल के पहले तल पर सो गये थे। जब तेजी से आग फैली, तब वे फंस गये…. दोपहर में लपटों को काबू पाने के बाद हमें जले हुए शव मिले। पूरा भवन तबाह हो गया।

उन्होंने बताया कि चूंकि यह एक भीषण आग है, इसलिए बारडोली, सूरत, सचिन, व्यारा, गंडवी, नवसारी, बिलिमोरा तथा दो निजी कम्पनियों के 100 दमकलकर्मी एवं करीब 15 दमकल गाड़ियां उसे काबू करने के लिए तैनात की गयी थीं।

गाधवी ने कहा, ‘‘ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि शॉर्ट सर्किट के बाद गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ और फिर मिल में आग लग गई। अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों, रंगों और धागों के कारण आग तेजी से फैल गई। आग में बड़ी मात्रा में तैयार कपड़े और कच्चा माल जलकर खाक हो गया।’’

उन्होंने कहा कि आग बुझाने का अभियान अब भी जारी है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments