scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशगुजरात के मुख्यमंत्री ने आठ चैरिटी कार्यालयों का किया शिलान्यास

गुजरात के मुख्यमंत्री ने आठ चैरिटी कार्यालयों का किया शिलान्यास

Text Size:

अहमदाबाद, 25 मई (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आठ जिलों में राज्य के चैरिटी आयुक्त के तहत आने वाले कार्यालयों का शिलान्यास किया। एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

गिर सोमनाथ, बोटाद, अरवल्ली, सुरेंद्रनगर, कच्छ, महिसागर, साबरकांठा और मोरबी जिलों में 22 करोड़ रुपये की लागत से राज्य चैरिटी आयुक्त के अधीन कार्यालय परिसरों का निर्माण किया जाएगा।

भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि उनकी सरकार राज्य के 33 जिलों में से प्रत्येक जिले में चैरिटी (परर्मार्थ) कार्यालय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ये नए कार्यालय लोगों की परेशानियों को कम करेंगे क्योंकि उन्हें अब अपना काम कराने के लिए बहुत दूर नहीं जाना पड़ेगा।

गुजरात में लगभग 3.5 लाख ट्रस्ट पंजीकृत हैं और राज्य चैरिटी प्रशासन ने हाल ही में इन न्यासों से संबंधित लगभग चार करोड़ दस्तावेजों का डिजिटलीकरण पूरा किया है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments