scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशगुजरात के मुख्यमंत्री ने सर्वांगीण विकास के लिए द्वारका-ओखा प्राधिकरण के गठन की मंजूरी दी

गुजरात के मुख्यमंत्री ने सर्वांगीण विकास के लिए द्वारका-ओखा प्राधिकरण के गठन की मंजूरी दी

Text Size:

अहमदाबाद, सात मार्च (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को द्वारका-ओखा शहरी विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दे दी ताकि इलाके में पर्यटन सुविधाओं का बढ़ाया जा सके और अवंसरचना में वृहद सुधार किया जा सके।

राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक द्वारका-ओखा शहरी विकास प्राधिकरण का क्षेत्राधिकार 10,721 हेक्टेयर में होगा जिसमें ओखा और द्वारका नगरपालिका के साथ उसके आसापास के इलाके अरामभाड़ा, सुरजकरादी और बेट द्वारका शामिल हैं। इसके अलावा शिवराजपुर और वरवाला ग्राम पंचायत के हिस्से में भी प्राधिकरण के तहत आएंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक प्राधिकरण बेट द्वारका और शिवराजपुर समुद्र तट क्षेत्र का भी विकास करेगा। इसका गठन बुनियादी ढांचे के सुधार में तेजी लाने, पूरे क्षेत्र में महत्वपूर्ण नागरिक सेवाओं और कुशल प्रबंधन की गारंटी देने के लिए किया गया है।

राज्य सरकार की ओर से प्राधिकरण का गठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया दौरे और ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले ‘सुदर्शन सेतु’के उद्घाटन के कुछ दिनों बाद किया गया है।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments