scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशगुजरात: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर 'आपत्तिजनक' वीडियो साझा करने के आरोप में व्यवसायी गिरफ्तार

गुजरात: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ‘आपत्तिजनक’ वीडियो साझा करने के आरोप में व्यवसायी गिरफ्तार

Text Size:

सूरत, 12 मई (भाषा) गुजरात पुलिस ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए अतांकवादी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक’ वीडियो साझा करने के आरोप में सूरत के 40 वर्षीय एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपेन परमार के तौर पर की गई है और उसे अमरोली पुलिस थाना के कर्मियों ने रविवार को तब गिरफ्तार किया, जब उसने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि वीडियो पोस्ट में संदेश था कि ‘‘पहलगाम आतंकवादी हमला पूर्व नियोजित था और आतंकवादियों के सरगना भारत में रहते हैं।’’

अमरोली पुलिस ने एक बयान में बताया कि परमार ने फेसबुक पेज ‘जागो इंडिया’ पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो के माध्यम से एक निराधार और भ्रामक संदेश प्रसारित करने की कोशिश की।

पुलिस ने परमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 197 (1) (डी) के तहत भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता या सुरक्षा को खतरे में डालने वाली झूठी या भ्रामक जानकारी प्रकाशित करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।

पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को हमला कर 26 लोगों की हत्या की दी थी जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments