अहमदाबाद, 15 अक्टूबर (भाषा) गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ने वाव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत का मंगलवार को भरोसा जताया।
इससे पहले दिन में, निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि उपचुनाव 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।
बनासकांठा से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर ने इस्तीफा दे दिया था, जिससे वाव सीट खाली हो गई थी।
वाव कांग्रेस का गढ़ रहा है और ठाकोर ने 2017 और 2022 में वहां से जीत दर्ज की थी।
एक वीडियो संदेश में ठाकोर ने कहा कि पिछले चुनावों की तरह ही इस बार भी सभी समुदायों के लोग उपचुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी समुदायों के मतदाताओं ने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों तथा हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दिया। हमारे कार्यकर्ता हमेशा वाव के लोगों के संपर्क में रहे। हम सभी पार्टी कार्यकर्ता उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।’’
वहीं, भाजपा के बनासकांठा जिला अध्यक्ष कीर्तिसिंह वाघेला ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उपचुनाव में भाजपा निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी।
भाषा शफीक पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.