scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशगुजरात भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव की घोषणा की

गुजरात भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव की घोषणा की

Text Size:

अहमदाबाद, दो अक्टूबर (भाषा) गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी कर दी।

इसमें कहा गया है कि इच्छुक उम्मीदवार शुक्रवार अपराह्न दो बजे से पहले गांधीनगर स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा कर दें।

नामांकन पत्रों की जांच अपराह्न तीन बजे से चार बजे के बीच होगी, जबकि उम्मीदवार शाम पांच बजे से साढ़े पांच बजे के बीच अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

अधिसूचना में कहा गया है कि यदि एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं तो मतदान चार अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 से 11 बजे के बीच होगा और परिणाम दोपहर में घोषित किए जाएंगे।

यदि केवल एक व्यक्ति नामांकन पत्र दाखिल करता है, तो उसे शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और नवसारी से लोकसभा सांसद सी आर पाटिल वर्तमान में राज्य भाजपा अध्यक्ष हैं, हालांकि उनका तीन साल का कार्यकाल जुलाई 2023 में समाप्त हो चुका है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments