scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशगुजरात: दस्तावेज अनियमितता की शिकायतों पर 17 वीजा कंसल्टेंसी फर्म पर छापे मारे गए

गुजरात: दस्तावेज अनियमितता की शिकायतों पर 17 वीजा कंसल्टेंसी फर्म पर छापे मारे गए

Text Size:

अहमदाबाद, 16 दिसंबर (भाषा) वीजा प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद, गांधीनगर और वडोदरा में 17 आव्रजन परामर्श फर्म पर छापे मारे और पासपोर्ट और कंप्यूटर हार्डवेयर जब्त किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी अपराध) राजकुमार पांडियन ने कहा कि राज्य सीआईडी अपराध के कर्मियों द्वारा एक महीने की निगरानी के बाद छापेमारी की गई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वीजा एजेंटों के 17 कार्यालयों पर संयुक्त छापेमारी की गई। हमने 27 पासपोर्ट, पासपोर्ट की 182 प्रतियां, 53 कंप्यूटर और हार्ड ड्राइव, 79 अंकपत्र और अन्य दस्तावेज जब्त किए। शुक्रवार को 50 से अधिक पुलिस कर्मियों और कंप्यूटर विशेषज्ञों के साथ-साथ एक एसपी और चार डिप्टी एसपी की 17 टीमों ने छापेमारी की।’’

उन्होंने कहा कि शिकायतें मिलने के बाद कई वीजा सलाहकार कंपनियां जांच के दायरे में थीं कि विदेश जाने वाले लोगों खासकर अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जाने वाले लोगों को वीजा हासिल करने में मदद के लिए इन परामर्श फर्म को भारी रकम चुकाने के बावजूद विदेश के हवाई अड्डों से भारत लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पांडियन ने कहा कि छापे के दौरान जब्त की गई वस्तुओं में अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों के अंकपत्र, पासपोर्ट और पासपोर्ट की प्रतियां, टिकट, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और 5.5 लाख रुपये नकद सहित दस्तावेज शामिल थे।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments