नई दिल्ली: कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को विश्वविद्यालयों से कहा कि नए छात्रों के लिए सितंबर से तथा पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए अगस्त से शैक्षिक सत्र शुरू किया जा सकता है.
आयोग ने परीक्षाओं और शैक्षिक कार्यक्रम के लिए दिशा-निर्देश में कहा है कि अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है.
यूजीसी ने कहा है, ‘बीच के सत्र के छात्रों को पूर्व और मौजूदा सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ग्रेड दिए जाएंगे. जिन राज्यों में कोरोनावायरस की स्थिति सामान्य हो चुकी है वहां जुलाई के महीने में परीक्षाएं होंगी.’
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से की बात, कहा- राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की हो रही कोशिशें: सूत्र
आयोग ने कहा है, ‘एमफिल, पीएचडी छात्रों को छह महीने का और समय मिलेगा और साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा.’
आयोग ने स्पष्ट किया है कि दिशा-निर्देश एक परामर्श की तरह है और विश्वविद्यालय कोविड-19 महामारी से जुड़े मुद्दों पर विचार करते हुए अपनी योजनाएं तैयार कर सकते हैं.
सर राजस्थान के हालात सुधारो राजस्थान में कोग्रेस सरकार ने अपने वोट कै लिए राजस्थान के हालात खराब करदिये… अगर कुछ ठिक हुआ भी तो वो राजस्थान पुलिस कि महर बानी है कोग्रेस सरकार ने कुछ भी नहीं किया यह सरकार जनता का भला कभी नहीं कर सकती सब घर पर बंद है फिर रोज कयु निकतै है कोई जबाब नहीं है कोंग्रेस के पास
सर राजस्थान के हालात सुधारो राजस्थान में कोग्रेस सरकार ने अपने वोट कै लिए राजस्थान के हालात खराब करदिये… अगर कुछ ठिक हुआ भी तो वो राजस्थान पुलिस कि महर बानी है कोग्रेस सरकार ने कुछ भी नहीं किया यह सरकार जनता का भला कभी नहीं कर सकती सब घर पर बंद है फिर रोज कयु निकतै है कोई जबाब नहीं है कोंग्रेस के पास
Chhattisgarh me private walo koi benefit. Nai Diya gya hai . pramotion sirf regular ke students ko mila.kya UGC aur gov private wale students ko students nai manti kya.ya private ke students insan he nai hai.