scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशट्रेन में हमले का आरोप लगाते हुए टीटीई का वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी थाना प्रभारी लाइन हाजिर

ट्रेन में हमले का आरोप लगाते हुए टीटीई का वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Text Size:

पटना, सात जुलाई (भाषा) बिहार में एक ट्रेन में खुद पर हमला होने का आरोप लगाते हुए एक टिकट निरीक्षक (टीटीई) का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन राजकीय रेल पुलिस थाना के प्रभारी को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया।

पटना राजकीय रेल पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के मुताबिक यह घटना बुधवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई थी और इस मामले को लेकर बख्तियारपुर में जीआरपी थाना प्रभारी के पद पर तैनात अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को लाईन हाजिर कर दिया गया है।

मंडल ने कहा, ‘‘हमारे पास अभी तक केवल अवर निरीक्षक जिन्हें हाथापाई में चोट आई हैं और उनका इलाज चल रहा है, का बयान प्राप्त हुआ और उसके आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है कि वरिष्ठ टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने पहले उन्हें एक सीट की पेशकश की थी लेकिन अचानक बाद में जब वह किसी अन्य को उपकृत करना चाहते थे, उन्हें उठने के लिए कहा।’’

टीटीई की उक्त ट्रेन के बख्तियारपुर पहुंचने पर जीआरपी कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘हमें इस संबंध में टीटीई द्वारा दर्ज प्राथमिकी की प्रति अभी प्राप्त नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि घटना के बारे में टीटीई का रोते हुए और यह आरोप लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया कि जीआरपी उनकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर रहा है।

हालांकि मंडल ने यह स्पष्ट किया कि टीटीई जिस भी जीआरपी पुलिस थाने में शिकायत करते वहां जीरो एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पूर्व से दिए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच का जिम्मा राजकीय रेल पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुशांत चंचल को सौंपा गया है और उनकी जांच रिपोर्ट आने पर दोनों पक्षों में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

भाषा अनवर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments