scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशMP में 'गृह प्रवेशम' कार्यक्रम- PM Modi ने 4.5 लाख लाभार्थियों को सौंपे घर

MP में ‘गृह प्रवेशम’ कार्यक्रम- PM Modi ने 4.5 लाख लाभार्थियों को सौंपे घर

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को विशेष बधाई देता हूं जो आप अपने घर की मालकिन बनीं हैं और लाखों रुपए से बने घर ने आपको लखपति बना दिया है.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सतना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ‘गृह प्रवेशम्’ कार्यक्रम में 4.5 लाख लभार्थियों को घर में प्रवेश कराया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को विशेष बधाई देता हूं जो आप अपने घर की मालकिन बनीं हैं और लाखों रुपए से बने घर ने आपको लखपति बना दिया है.’

प्रधानमंत्री ने कहा एक समय था, जब धनतेरस पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीद पाते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे. लेकिन आज देश का गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहा है.

उन्होंने कहा कि ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में हम पीएम आवास योजना के तहत 3.5 करोड़ गरीब परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाए हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन रात काम कर रही है. इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में घर बन रहे हैं. म.प्र. में भी पीएम आवास योजना के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं. करीब 10 लाख घरों पर काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अब जब ये नए घर आपको मिल गए हैं, तो अपने सपनों को सच करने की नई ताकत भी मिली है, इसलिए, आज का दिन सिर्फ गृह प्रवेश का नहीं है, बल्कि घर में खुशियां, घर में नए संकल्प, नए सपने, नया उमंग और नया भाग्य, उसमें प्रवेश का भी है.

मोदी ने इस दौरान कहा कि कई महीनों से केंद्र सरकार 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन इसलिए दे रहे हैं ताकि वैश्विक महामारी के समय उसे भुखमरी का सामना न करना पड़े. इसके लिए केंद्र सरकार अब तक 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुकी है.


यह भी पढे़ं: शेयर बाजार नरम दिख रहा है इसलिए संवत 2079 सकारात्मक आश्चर्य पेश कर सकता है


 

share & View comments