scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 4700 वर्ग मीटर जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 4700 वर्ग मीटर जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया

Text Size:

नोएडा (उप्र), 10 जून (भाषा) अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को 4700 वर्ग मीटर जमीन पर से अवैध कब्जे को हटाया। यह करीब नौ करोड़ रुपए संपत्ति बतायी जा रही है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल दो के वरिष्ठ प्रबंधक श्यौदान सिंह ने बताया कि प्राधिकरण और पुलिस की टीम ने दोपहर दो बजे सैनी गांव में खसरा संख्या-243 में 4700 वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया । उनके अनुसार यह प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन है और उसकी टीम ने दो जेसीबी से एक घंटे तक कार्रवाई की।

प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट ए के अरोड़ा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिग्रहित या अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments