हैदराबाद, 25 नवंबर (भाषा) तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को ग्राम पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जिसके तहत 11, 14 और 17 दिसंबर को तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।
राज्य चुनाव आयुक्त आई. रानी कुमुदिनी ने संवाददाताओं को बताया कि 12,728 सरपंच पदों और 1,12,242 वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव होंगे।
एक बयान के अनुसार चुनाव में 1.66 करोड़ से अधिक मतदाता—जिनमें 81,42,231 पुरुष और 85,12,455 महिला मतदाता शामिल हैं—मतदान के पात्र हैं। मतदान बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा।
पहले चरण के चुनाव के लिए घोषणा 27 नवंबर को की जाएगी तथा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर होगी।
नामांकन पत्रों की जांच 30 नवंबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तीन दिसंबर है। मतदान 11 दिसंबर को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक होगा और उसी दिन दो बजे से मतगणना शुरू होगी जिसके पूरा होने पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए नोटिस 30 नवंबर को जारी किया जाएगा तथा नामांकन की अंतिम तिथि दो दिसंबर होगी।
नामांकन पत्रों की जांच तीन दिसंबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि छह दिसंबर है। मतदान 14 दिसंबर को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक होगा और उसी दिन दो बजे से मतगणना शुरू होगी जिसके पूरा होने पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
तीसरे चरण के लिए चुनाव नोटिस तीन दिसंबर को जारी किया जाएगा तथा नामांकन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर निर्धारित है।
नामांकन पत्रों की जांच छह दिसंबर को होगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि नौ दिसंबर है।
मतदान 17 दिसंबर को होंगे जबकि उसी दिन मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
