scorecardresearch
Saturday, 2 August, 2025
होमदेशअरूणाचल के जिले में अवैध लकड़ी तस्करी को रोकने के लिए जीपीएस लगे ट्रक का इस्तेमाल होगा

अरूणाचल के जिले में अवैध लकड़ी तस्करी को रोकने के लिए जीपीएस लगे ट्रक का इस्तेमाल होगा

Text Size:

ईटानगर, 27 जनवरी (भाषा) अरूणाचल प्रदेश में चांगलांग जिला प्रशासन ने लकड़ी ढुलाई करने वाले ट्रकों में जीपीएस लगाना अनिवार्य कर दिया है और ये ट्रक केवल दिन के समय चलेंगे ताकि लकड़ी की अवैध कटाई को रोका जा सके। सीमावर्ती राज्य में लकड़ी की तस्करी काफी बढ़ गई है।

इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार, अरूणाचल प्रदेश में 257 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र का नुकसान हुआ है।

चांगलांग के उपायुक्त देवांश यादव ने ‘पीटीआई’ को बताया कि जीपीएस लगाने से ट्रकों की आवाजाही पर नजर रखने में मदद मिलेगी और किसी वाहन या व्यक्ति के स्थान के बारे में पता चल सकेगा।

डीसी ने कहा कि ट्रक मालिकों के सहयोग से यह अनिवार्य व्यवस्था हाल में शुरू की गई।

भाषा नीरज नीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments