scorecardresearch
Monday, 9 December, 2024
होमएजुकेशनज़ीरो नंबर वाले को एडमिशन देने के फैसले के बाद भी संभावना है कि NEET-PG की 1700 सीटें खाली रह सकती हैं

ज़ीरो नंबर वाले को एडमिशन देने के फैसले के बाद भी संभावना है कि NEET-PG की 1700 सीटें खाली रह सकती हैं

20 सितंबर को एक सर्कुलर के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने MBBS उम्मीदवारों को, जिन्होंने NEET-PG 2023 की परीक्षा दी थी, मेडिकल कॉलेजों में बची हुई सीटों का विकल्प चुनने की अनुमति दी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि मेडिकल कॉलेजों में बची हुई स्नातकोत्तर (PG) सीटों के लिए योग्यता अंक घटाकर जीरो करने के केंद्र के फैसले के बावजूद, संस्थानों में लगभग 1700 सुपर स्पेशियलिटी सीटें खाली रहने की संभावना है.

20 सितंबर को जारी एक सर्कुलर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी छात्र-छात्राओं – जो राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (PG) 2023 में उपस्थित हुए थे – को डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) में अभी भी उपलब्ध सीटों पर प्रवेश लेने की अनुमति दी थी. मंत्रालय का यह फैसला तब आया है जब मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) में दाखिले के लिए दो राउंड की काउंसलिंग हो चुकी है.

इससे पहले काउंसलिंग के पहले दो राउंड में पीजी सीटों पर प्रवेश के लिए कट-ऑफ प्रतिशत अनारक्षित श्रेणी के लिए 50, PWD (विकलांग व्यक्ति) श्रेणी के लिए 45 और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 40 था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया था कि इस कदम का उद्देश्य मेडिकल कॉलेजों में साल दर साल खाली बच रही पीजी सीटों को भरना है.

चिकित्सा शिक्षा प्रभाग में मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “पिछले महीने निर्णय के बाद, काउंसलिंग के तीसरे और कई दौर आयोजित किए गए थे. अखिल भारतीय कोटा के तहत, किसी भी छात्र ने 105 सीटों पर प्रवेश लेने में रुचि नहीं दिखाई है.”

अधिकारी ने कहा, “इसके अलावा, 400 अन्य जिन्हें सीटें आवंटित की गई हैं, वे पहले दो दिनों के दौरान एडमिशन के लिए नहीं आए. हालांकि, एडमिशन कराने का समय अगले सप्ताह की शुरुआत में खत्म हो रहा है.”

अधिकारी ने कहा कि कुल मिलाकर, सभी NEET-PG उम्मीदवारों को बची हुई सीटों में से चुनने का विकल्प दिए जाने के बावजूद अखिल भारतीय कोटा के तहत लगभग 500 सीटें और राज्य कोटा के तहत लगभग 1200 सीटें खाली रहने की संभावना है.

एक अन्य अधिकारी ने कहा, “सभी खाली सीटें नॉन क्लिनिकल ब्रांच में है.” उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में अंतिम लिस्ट अगले दस दिनों के भीतर संकलित होने की उम्मीद है.

नॉन क्लिनिकल में ​​​​या रिसर्च सब्जेक्ट में शरीर रचना विज्ञान, जैव रसायन, शरीर विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान और फार्माकोलॉजी शामिल हैं.

ऊपर उद्धृत दूसरे अधिकारी ने कहा कि ये विषय पारंपरिक रूप से PG करने में रुचि रखने वाले अधिकांश MBBS छात्रों के लिए अंतिम प्राथमिकता रहे हैं क्योंकि वे नॉन क्लिनिकल ब्रांच में कोई संभावना नहीं देखते हैं.

दिप्रिंट ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत से उनकी टिप्पणियों के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर विस्तार से कुछ नहीं बताया.

मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए विवरण के अनुसार, मेडिकल कॉलेजों में लगभग 49,000 MS और MD सीटें हैं, जिनमें से कट-ऑफ प्रतिशत को 40 तक कम करने के बावजूद पिछले साल 4,400 सीटें खाली रह गईं.


यह भी पढ़ें: ‘बोझ, प्रैक्टिकल नहीं’, नागालैंड और मिजोरम के स्कूलों में क्यों हो रहा है संस्कृत का विरोध


‘गुणवत्ता से समझौता तर्कसंगत नहीं’

NEET PG प्रतिशत को जीरो करने के सरकार के कदम पर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन जैसे निकाय इसके समर्थन में सामने आए. हालांकि, हेल्थकेयर प्रोफेशनल के एक वर्ग ने इसका जमकर विरोध भी किया.

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. सी.वी. बिरमनंदम – जिसे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था – ने दिप्रिंट को बताया कि अगर खाली सीटें अभी भी नहीं भरी जा सकीं तो समस्या गहरी है.

उन्होंने कहा, “योग्यता परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले सभी छात्रों को पीजी सीटों पर प्रवेश लेने के लिए कहकर चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को कम करने में मुझे कोई तर्क नजर नहीं आता.”

उन्होंने कहा कि अगर सरकार मेडिकल कॉलेजों में नॉन क्लिनिकल ब्रांच के लिए संकाय बनाने के बारे में चिंतित है, तो उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दूसरे तरीके पेश किए जाने चाहिए ताकि प्रतिभाशाली छात्रों को यह विकल्प सही लगे.

(संपादनः ऋषभ राज)

(इस खब़र को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: ‘चौथी सदी के विमान, कृष्ण के पोते का रॉकेट’: NCERT किताबों के लिए राज्यों की ओर से क्या सुझाव मिले हैं


 

share & View comments