scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशसरकार ने त्वचा, बाल और कॉस्मेटोलॉजी क्लीनिकों के लिए मिनिमम स्टैंडर्ड लाने के लिए बनाई योजना

सरकार ने त्वचा, बाल और कॉस्मेटोलॉजी क्लीनिकों के लिए मिनिमम स्टैंडर्ड लाने के लिए बनाई योजना

इन केंद्रों के लिए बुनियादी ढांचे, उपकरण, कर्मियों, रोगियों की सुरक्षा और मानक उपचार प्रोटोकॉल से संबंधित मानदंडों को परिभाषित करने के लिए पैनल स्थापित किए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूरे भारत में त्वचा, बाल, कॉस्मेटोलॉजी और दंत कॉस्मेटोलॉजी क्लीनिकों के लिए सेवाओं के न्यूनतम मानक निर्धारित करने का प्रयास शुरू कर दिया है.

यह पहल इस चिंता के बीच की गई है कि ऐसे कई क्लीनिक चिकित्सकीय देखरेख के बिना उन कर्मचारियों के माध्यम से काम चला रहे हैं जिन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं दिया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि पिछले एक साल में क्लिनिकल प्रतिष्ठान के तहत सेवाओं के न्यूनतम मानकों और उनके लिए मानकों को परिभाषित करने के लिए इनमें से प्रत्येक विशेषज्ञता के लिए उप-समितियां स्थापित की गई थीं.

अधिनियम एकल-चिकित्सक क्लीनिक सहित सभी सार्वजनिक और निजी चिकित्सीय और डायग्नोस्टिक केंद्रों को नियंत्रित करने के लिए नियमों के बारे में बात करता है.

जबकि कुल 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अधिनियम को अपनाया है – जो बुनियादी ढांचे और उपकरण, कर्मियों, रोगी सुरक्षा और उपचार प्रोटोकॉल के लिए अनिवार्य न्यूनतम मानकों को निर्धारित करने का प्रयास करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त हो – उनमें से किसी ने भी अभी तक कानून के तहत नियमों को अधिसूचित नहीं किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम इन केंद्रों के लिए मानकों को परिभाषित करना चाहते हैं ताकि अधिनियम लागू करने वाले राज्यों और निजी क्लीनिकों के पास एक रेफरेंस प्वाइंट हो.”

उन्होंने कहा, “इस उद्देश्य के लिए गठित उप-समितियों की एक-एक बैठक हो चुकी है और वे उन तरीकों को परिभाषित करने की दिशा में काम कर रहे हैं जिनका उपयोग इन क्लीनिकों को विनियमित करने के लिए किया जा सकता है.”

अधिकारी ने बताया कि इन पैनलों में मंत्रालय के प्रतिनिधि, संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ और साथ ही केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की भारतीय गुणवत्ता परिषद के तहत आने वाली संस्था नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) के अधिकारी भी शामिल थे.

संपर्क करने पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि पैनल का गठन दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद किया गया था.

पिछले साल मई में, दिल्ली के एक 35 वर्षीय व्यक्ति की असफल बाल प्रत्यारोपण प्रक्रिया के बाद मृत्यु हो जाने के बाद अदालत में एक याचिका दायर की गई थी.

यह देखते हुए कि यह प्रक्रिया किसी मेडिकल पेशेवर की देखरेख के बिना एक तकनीशियन द्वारा सैलून में की गई थी, अदालत ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, दिल्ली मेडिकल काउंसिल और स्वास्थ्य मंत्रालय को ऐसी प्रथाओं की जांच करने के निर्देश जारी किए थे.

पंत के अनुसार, मंत्रालय को जारी निर्देश में कहा गया है कि “सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिना आवश्यक योग्यता के और चिकित्सा पर्यवेक्षण के अभाव में गैर-पेशेवर हाथों के तहत बाल प्रत्यारोपण प्रक्रियाओं को अंजाम देने वाले ऐसे सैलून की जांच की जाए”.

इसमें यह भी कहा गया है कि इन उपचारों को करने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए अपेक्षित सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, और बड़े पैमाने पर जनता को जागरूक किया जाना चाहिए कि ऐसी बाल प्रत्यारोपण प्रक्रियाएं या सौंदर्य सर्जरी घातक हो सकती हैं यदि यह अयोग्य पेशेवरों द्वारा किया जाता है.

अदालत ने कहा कि यदि चिकित्सकों के मार्गदर्शन के लिए ऐसा कोई मेडिकल प्रोटोकॉल स्थापित नहीं किया गया है, तो इसे राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने की जरूरत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसके पास त्वचा, बाल, कॉस्मेटोलॉजी और दंत कॉस्मेटोलॉजी क्लीनिकों की संख्या का डेटा नहीं है.


यह भी पढ़ें: बुलेटप्रूफ जैकेट, लड़ाकू जूते: मणिपुर की दुकानों में बिकती सेना की वर्दी सुरक्षा बलों के लिए चिंता का विषय


‘अनैतिक प्रथाओं के लिए प्रजनन आधार’

दिप्रिंट से बात करते हुए, दिल्ली स्थित सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ त्वचा विशेषज्ञ ने कहा कि रोगी की सुरक्षा के हित में त्वचा, बाल, कॉस्मेटोलॉजी और दंत कॉस्मेटोलॉजी क्लीनिकों को विनियमित किया जाना चाहिए.

त्वचा विशेषज्ञ ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, “हमारे देश में सौंदर्य और कल्याण उद्योग में भारी वृद्धि देखी जा रही है और कड़े नियमों की अनुपस्थिति का मतलब है कि बड़ी संख्या में त्वचा देखभाल और बालों की देखभाल करने वाले व्यक्तियों का शोषण और नुकसान होने का खतरा है.”

एक चिकित्सक और स्वास्थ्य देखभाल उद्यमी डॉ ललिता पाले के अनुसार, उचित निरीक्षण के बिना ऐसे कई केंद्र अनैतिक प्रथाओं के लिए प्रजनन स्थल बन गए हैं, जिससे अनजान मरीजों को घटिया उपचार, गलत निदान और यहां तक ​​कि गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का खतरा हो रहा है.

उन्होंने कहा, “नियम न केवल ग्राहकों के शारीरिक स्वास्थ्य की रक्षा करता है बल्कि उनके भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक कल्याण की भी रक्षा करता है.”

पाले ने कहा, नियम नहीं रहने के चलते अप्रयुक्त प्रक्रियाओं के प्रसार की अनुमति देती है, जिससे उपभोक्ताओं को वित्तीय शोषण और शारीरिक नुकसान का खतरा होता है.

उन्होंने कहा, “भारत में त्वचा और बाल क्लीनिकों को विनियमित करने की आवश्यकता घमंड से परे है. यह देश के नागरिकों की सुरक्षा, आत्मविश्वास और समग्र स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”

उन्होंने आगे कहा, “अब समय आ गया है कि भारत का सौंदर्य और कल्याण उद्योग एक जिम्मेदार और नैतिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो, जो सबसे ऊपर मरीजों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हो.”

वरिष्ठ प्रोस्थोडॉन्टिस्ट और दिल्ली में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि डेंटल कॉस्मेटोलॉजी क्लीनिकों को विनियमित करना भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे हर साल विदेशों से बड़ी संख्या में मरीजों को भारत लाते हैं.

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के एक अनुमान के मुताबिक, भारत में ‘मेडिकल वैल्यू ट्रैवल’ उद्योग में हृदय सर्जरी, घुटने के प्रत्यारोपण, कॉस्मेटिक सर्जरी और दंत चिकित्सा देखभाल के लिए सबसे ज्यादा मरीज आते हैं.

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘वीडियो में जिंदा जलाया गया व्यक्ति कुकी था’- मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार, CBI जांच की सिफारिश की गई


 

share & View comments