scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत संक्रमण मुक्त स्थानों पर शराब की दुकानें खोलने की तैयारी में दिल्ली सरकार

गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत संक्रमण मुक्त स्थानों पर शराब की दुकानें खोलने की तैयारी में दिल्ली सरकार

आबकारी विभाग ने चार सरकारी एजेंसियों को ऐसी दुकानों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं जो गृह मंत्रालय द्वारा बताए गए सभी मानदंडों पर खरी उतरती हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय की तरफ से हाल में जारी दिशानिर्देशों के तहत शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानों को खोलने की कवायद शुरू कर दी.

आबकारी विभाग ने चार सरकारी एजेंसियों को ऐसी दुकानों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं जो गृह मंत्रालय द्वारा बताए गए सभी मानदंडों पर खरी उतरती हैं.

बहरहाल, निरुद्ध क्षेत्रों (कोविड-19 कंटेनमेंट जोन) में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम, दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम, दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर को सार्वजनिक स्थानों पर शराब की दुकानें खोलने का अधिकार दिया गया है. हालांकि, यह नियम मॉल में लागू नहीं है.

आबकारी विभाग के अनुसार एजेंसियों से जल्द ही ब्यौरा मुहैया कराने के लिए कहा गया है. साथ ही यह वचनपत्र देने को भी कहा गया है कि शराब की जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है वे एमएचए की सभी शर्तों का पालन करेंगी.


यह भी पढ़ें: सभी दलों को सांप्रदायिक राजनीति छोड़कर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काम करना चाहिए: शिवसेना


राष्ट्रीय राजधानी में मॉल को छोड़ कर शराब की करीब 450 दुकाने हैं.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार छह फुट की सामाजिक दूरी के नियम को सुनिश्चित करने और एक बार में दुकान के अंदर पांच से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं देने जैसे नियम सुनिश्चित करने के बाद ही शराब, पान और तंबाकू की बक्री को मंजूरी दी जाएगी.

ये दुकानें शहरी इलाकों में बाजार और मॉल के अंदर नहीं होनी चाहिए. वहीं ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई है. हालांकि बंद के दौरान शराब ,पान, गुटखा, तंबाकू को सार्वजनिक स्थानों पर खाने से रोक है.

share & View comments