जयपुर, 28 जनवरी (भाषा) राज्यपाल ने हरिभाऊ बागडे बुधवार को कहा कि राजस्थान निवेशकों के लिए पहली पसंद बनकर उभरा है।
उन्होंने यहां विधानसभा के बजट सत्र के आरंभ में अपने अभिभाषण में कहा,‘‘राजस्थान निवेशकों के लिए पहली पसंद बनकर उभरा है। यहां की कानून व्यवस्था, अच्छा माहौल दुनिया भर के उद्यमियों को भा रहा है। इसकी झलक ‘राइजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन में दिखी। इसमें राजस्थान में 35 लाख करोड़ के समझौता ज्ञापन हुए। उनमें से आठ लाख करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर आ चुका है।’’
राज्यपाल ने कहा, ‘‘गांवों में खुशहाली आएगी तभी विकसित राजस्थान बनेगा। राजस्थान सरकार महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज्य की अवधारणा को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। भारत सरकार विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (वीबी जीरामजी) कानून ग्रामीण आबादी को और सशक्त बनाएगा। इस कानून से स्थायी समितियों का निर्माण होगा। गांवों में 125 दिन का रोजगार मिलेगा।’’
उन्होंने दूध उत्पादन में राजस्थान को देश में दूसरे स्थान पर होने का दावा करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है तथा उन्हें दिन में बिजली देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि कुसुम योजना में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी है तथा किसान अपने खेत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बन रहा है।
राज्यपाल ने कहा, ‘‘सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की पेंशन दी है। योजनाओं का फायदा जरूरतमंद तक पहुंचे, इसके लिए राशन त्याग योजना में 35 लाख सक्षम लोगों ने लाभ छोड़ा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यमुना का पानी लाने के लिए दैनिक प्रगति रिपोर्ट अंतिम चरण में है। इंदिरा गांधी नहर के जीर्णोद्धार के लिए 2800 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस नहर से जुड़ी सिंचाई परियोजनाओं पर काम चल रहा है।’’
बागडे ने कहा कि सरकार ने युवा नीति के साथ एक लाख नई भर्तियों का एक भर्ती कैलेंडर जारी किया है तथा ‘खेलो इंडिया’ विश्वविद्यालय खेल हुआ है, फलस्वरूप प्रदेश में खेलों के प्रति उचित माहौल बना है।
उन्होंने कहा कि बिहार में ‘खेलो इंडिया’ प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 24 स्वर्ण पदक समेत कुल 60 पदक जीतकर अपने राज्य का नाम रोशन किया है।
राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान की पहली रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट पर 63,500 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जा चुके हैं तथा इसे लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन से घरों तक रसोई गैस पहुंचाने के लिए नई कंपनी बनाई है तथा अप्रैल से दिसंबर तक 53 हजार से ज्यादा नए घरेलू कुकिंग गैस कनेक्शन दिए गए गये हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता(एआई) नीति लागू की है तथा प्रदेश आने वाले समय में एआई के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा।
भाषा बाकोलिया संतोष राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
