scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशराज्यपाल रवि राजभवन को ‘राजनीतिक’ भवन में बदल रहे हैं: तमिलनाडु मंत्री

राज्यपाल रवि राजभवन को ‘राजनीतिक’ भवन में बदल रहे हैं: तमिलनाडु मंत्री

Text Size:

चेन्नई, दो अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के कानून मंत्री एस. रेगुपथी ने बुधवार को यहां आरोप लगाया कि आर.एन. रवि एक राजनीतिक नेता की तरह काम कर रहे हैं और यह भूल रहे हैं कि वह राज्यपाल हैं।

मंत्री ने आरोप लगाया, “वह राजभवन को राजनीतिक भवन में बदल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह राज्य भाजपा मुख्यालय ‘कमलयम’ के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है।

राज्यपाल को केंद्र और राज्य के बीच अच्छे संबंध बनाने चाहिए लेकिन रवि की गतिविधियां कई मायनों में संबंधों को तोड़ने के बराबर हैं। वह ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह “ऑनलाइन रम्मी के ब्रांड एंबेसडर और नीट के पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) हैं।”

राज्यपाल रवि द्वारा मंगलवार को गांधी मंडपम परिसर के दौरे के दौरान ‘शराब की बोतलें’ मिलने पर निराशा व्यक्त करने पर मंत्री ने कहा कि सरकार स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यपाल ने जब स्वच्छता ही सेवा पहल के तहत मंडपम का दौरा किया था।

रेगुपथी ने कहा, “राज्यपाल के साथ एक कैमरामैन गया था और शराब की बोतल उसे और रवि को दिख रही थी… एक बोतल मिली थी और उनका कहना है कि यह शराब की बोतल थी।”

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments