scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशगाजा पर सरकार की चुप्पी निंदनीय, कभी इतनी ‘‘नौतिक कायरता’’ नहीं दिखी: कांग्रेस

गाजा पर सरकार की चुप्पी निंदनीय, कभी इतनी ‘‘नौतिक कायरता’’ नहीं दिखी: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार गाजा की स्थिति को लेकर चुप है ताकि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नाराज न हो जाएं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत सरकार ने कभी इतनी ‘‘नैतिक कायरता’’ नहीं दिखायी थी।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ग़ाजा में फलस्तीनी लोगों पर इजराइली प्रशासन द्वारा भयावह अत्याचार लगातार जारी है। जरूरी खाद्यान्न जैसी मानवीय मदद लेने जा रहे लोगों को बेरहमी से मार दिया जा रहा है या उन्हें जान-बूझकर भूखा रखा जा रहा है। यह सुनियोजित रूप से अंजाम दिया जा रहा एक निर्मम जनसंहार है, जिसमें पूरे समुदाय को मिटाने की कोशिश की जा रही है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इसके बावजूद मोदी सरकार पूरी तरह चुप है और प्रधानमंत्री इसलिए पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं ताकि उनके मित्र बेंजामिन नेतन्याहू नाराज न हो जाएं। भारत सरकार ने कभी इतनी नैतिक कायरता नहीं दिखायी।’’

रमेश ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय है।

उधर, भारत ने गाजा में जारी मानवीय संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वहां संघर्षविराम जरूरी है और यह भी स्पष्ट किया कि ‘‘बीच-बीच में संघर्षविराम’’ क्षेत्र की जनता के सामने मौजूद चुनौतियों को दूर करने के लिए ‘‘पर्याप्त नहीं’’ हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को हुई एक चर्चा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा, ‘‘आज की बैठक गाजा के मानवीय संकट की पृष्ठभूमि में हो रही है।

भाषा हक

हक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments