scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशवन क्षेत्रों में पानी, चारा वृद्धि सरकार का अगला मिशन: जावड़ेकर

वन क्षेत्रों में पानी, चारा वृद्धि सरकार का अगला मिशन: जावड़ेकर

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) पूर्व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि वन क्षेत्रों में पानी और चारा में वृद्धि सरकार का अगला मिशन है और इससे देश के संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाली अर्थव्यस्था (सर्कुलर इकोनॉमी) का विकास होगा।

पूर्व मंत्री ने साप्ताहिक पत्रिका ‘पांचजन्य’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि लगभग 10,000 टन प्लास्टिक कचरा असली समस्या है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जावड़ेकर ने कहा, ‘‘जंगल क्षेत्रों में पानी और चारे की वृद्धि अगला मिशन है… और इससे देश की सर्कुलर इकोनॉमी का विकास होगा। हम दुनिया के लिए एक मिसाल बनकर आगे बढ़ेंगे।’’

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन का असर हमारे सामने है।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार प्रयास तो कर रही है लेकिन आम आदमी को भी पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देना चाहिए।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments