नागपुर, 19 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी सांसदों का निलंबन एक ‘‘अभूतपूर्व’’ घटना है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बिना किसी चर्चा के अपना एजेंडा लागू करना चाहती है।
संसद में 78 विपक्षी सदस्यों को निलंबित करने के एक दिन बाद मंगलवार को कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 49 लोकसभा सदस्यों को सदन से निलंबित कर दिया गया।
यहां महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर में चव्हाण ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि यह बहुत ‘‘शर्मनाक’’ है कि इस तरह से लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे इतिहास में कभी भी इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को निलंबित नहीं किया गया। यह स्पष्ट है कि सरकार बिना किसी चर्चा और बहस के अपना एजेंडा लागू करना चाहती है। वे रास्ता बना रहे हैं ताकि कोई विरोध न हो। देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है।’’
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.