scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में असमय बारिश से प्रभावित किसानों को राहत दे सरकार: जयंत पाटिल

महाराष्ट्र में असमय बारिश से प्रभावित किसानों को राहत दे सरकार: जयंत पाटिल

Text Size:

मुंबई, 17 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शनिवार को राज्य में असमय बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जताई और प्रभावित किसानों को त्वरित सहायता देने की मांग की।

पाटिल ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में असमय बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की चेतावनी दी है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘राज्य में असमय भारी बारिश हो रही है और कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई हैं। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है और मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि वह तुरंत हस्तक्षेप कर प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाए।’

उन्होंने वाशिम जिले के मनोरा में बारिश के कारण एक किसान की फसल बह जाने की दुखद घटना का हवाला दिया।

पाटिल ने सरकार से प्रभावित किसानों को त्वरित राहत और सहायता देने की मांग की।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments