नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र को पहलगाम आतंकवादी हमले पर सर्वदलीय बैठक के लिए राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को आमंत्रित करना चाहिए था। साथ ही उन्होंने प्रश्न किया कि इसे केवल ‘‘संसदीय दलों’’ तक ही क्यों सीमित रखा गया?
तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने प्रश्न किया, ‘‘ क्या उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाई है या सभी संसदीय दलों की बैठक?’’
पार्टी के नेता ने नाम न उजागर करने का अनुरोध करते हुए कहा,‘‘ जब मामला इतना गंभीर है तो सभी दलों के अध्यक्षों को बैठक में बुलाया जाना चाहिए था।’’
उन्होंने कहा कि अगर बुलाया जाता तो पार्टी नेता ममता बनर्जी जरूर बैठक में शामिल होतीं।
टीएमसी के लोकसभा सदस्य सुदीप बंद्योपाध्याय बृहस्पतिवार शाम को होने वाली बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भाषा शोभना नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.